
जौनपुर, (हि.स.)। जिले में आज से तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव में 12 मार्च मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। यह जानकारी र- विवार को पत्रकारों से बात करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने दी। मंत्री ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में देश के जाने माने कलाकार शामिल होंगे। स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले दिन जिले के तमाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान कलाकार, शिक्षकों और समाज के संभ्रांत नागरिकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि 12 मार्च को महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक वि वाह योजना के अंतर्गत 1001 जोड़े अपने दाम्पत्य जीवन की शुरूआत करेंगे। नव वर बधुओं को मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने आएंगे। महोत्सव में विशेष वीडियो चलाया जाएगा जो जिले में अभी तक के कराए गए विकास को लेकर होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस विवाह, में शामिल जोड़ों को 51 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसमें 35 हजार उनके खाते में और 16 हजार में उनके वैवाहिक उपहार और खानपान का शामिल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महोत्सव में यातयात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मातहतों को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
