दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इसी माह होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेम्बा बावुमा इस सीरी में टीम की कप्तानी करेंगें। टीम में इस सीरीज के लिए तीन स्पिनर रखे गये हैं। जिसमें केशव महाराज और डेन पीट के अलावा स्पिनर सेनुरन मुथुसामी भी शामिल हैं। सेनुरन की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। स्पिनर सेनुरन ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इस टीम में एकमात्र गैर अनअनुभवी खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीट्जके हैं। वहीं टेम्बा बावुमा दो मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई करेंगे। पहला टेस्ट ढाका में तथा दूसरा टेस्ट चटगाँव में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “बांग्लादेश का दौरा करना हमेशा से ही काफी कठिन रहा है। उन्होंने माना कि बांग्लादेश की टीम घरेलू मैदान पर काफी मजबूत है। इसलिए हमें मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिये। इसलिए हमने वहां के स्पिन हालातों के हिसाब से टीम का चयन किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन मुख्य स्पिनर हैं जो जरूरत पड़ने पर किसी भी समय अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। टीम इस प्रकार है : टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, केशव महाराज, एडन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरिन ।