मुरादाबाद, (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद) बुधवार को एनसीसी के बरेली ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा का आगमन हुआ। उन्होंने परेड का वार्षिक निरीक्षण कर एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कैडटों से कहा यह समय आपके करियर को तराशने का है आपको अपना लक्ष्य तय करना होगा और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और एनसीसी के माध्यम से आप अपने करियर को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं आप जीवन में किसी भी क्षेत्र में जाएं एनसीसी प्र- शक्षण के दौरान जो आपको सीख मिलेगी और अनुभव प्राप्त होगा वह आपके जीवन भर आपके काम आएगा। इसलिए एनसीसी की जो भी ट्रेनिंग दी जाए उसे वह पूरे मनोयोग से सीखे और उसका लाभ उठाएं। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने आगे बताया कि आज एनसीसी कैडेट्स को शिक्षा के क्षेत्र में, सरकारी,अर्द्ध सरकारी व प्रा- तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः इवेट सेक्टर में भर्ती के समय वरीयता दी जाती हैं। एनसीसी कैडेट को उस का लाभ उठाकर अपना करियर बनाना चाहिए। मेजर राजीव ढल नें कहा की राष्ट्र के पुनःनिर्माण में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एनसीसी कैडेट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हैं। भारत आज युवाओं का देश है यहां की 65 प्रतिशत आबादी युवा हैं। किसी भी राष्ट्र के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। 23 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल गौरव गुप्ता ने भी कैडटों को मोटिवेट किया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल, सूबेदार राजेंद्र सिंह, नायब सूबेदार उत्तम, सीएचएम एलएन मौर्य, हवलदार संजय सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। पायलटिंग का कार्य अंडर ऑफिसर सावन कुमार व अमन कुमार नें किया।