गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि 2,200 करोड़ रुपए के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के सिलसिले में कम से कम 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में शामिल 68 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है। आगे की जानकारी बहुत जल्द सामने आएगी। हालांकि, मैं नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि वे धोखेबाजों के जाल में न फंसें । इस धरती पर कोई भी व्यक्ति ट्रेडिंग के जरिए किसी को 25 या 30 प्रतिशत नहीं दे सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आम जनता ने टीवी फुटेज में देखा होगा कि धोखेबाज जनता के पैसे से आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। मैं हर नागरिक से आग्रह करता हूं कि अपनी मेहनत की कमाई को बर्बाद न करें। असम पुलिस ने एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश किया है जिसमें दलाल शामिल थे जो लोगों का पैसा दोगुना करने का वादा करके ऑनलाइन शेयर बाजार में फर्जी निवेश करते थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस अपराध के सिलसिले में गुवाहाटी निवासी स्वप्निल दास और डिब्रूगढ़ निवासी विशाल फुकन को गिरफ्तार किया है। कई और गिरफ्तारियां की गई हैं तथा जल्द ही कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार, फुकन ने अपनी आलीशान जीवनशैली का इस्तेमाल लोगों को लुभाने के लिए किया और अपने निवेशकों को 60 दिनों के भीतर उनके पैसे पर 30 प्रतिशत रिटर्न का आश्वासन दिया । असमिया सिनेमा में निवेश करने के अलावा, उसने चार काल्पनिक व्यवसाय स्थापित किए थे और अन्य घर खरीदे थे। पुलिस ने डिब्रूगढ़ स्थित उनके आवास पर छापा मारा और करोड़ों रुपए के घोटाले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। इस बीच, पुलिस अब असमिया कोरियोग्राफर और अभिनेत्री सुमी बोरा की तलाश कर रही है, जो कथित तौर पर फुकन के नेटवर्क से जुड़ी हुई है। फुकन ने कथित तौर पर राजस्थान के उदयपुर में सुमी बोरा की शादी पर करोड़ों रुपए खर्च किए थे। सुमी का पति भी पुलिस की नजर में आ गया है और वह भी फरार है । इस बीच, फुकन और दास दोनों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने उनकी सात दिन की हिरासत मांगी। बताया जा रहा है कि विशाल फुकन असम और अरुणाचल के लोगों (निवेशकों) को सिर्फ 60 दिनों में 30 प्रतिशत रिटर्न का वादा करके खुद के फैलाए जाल में फंसाता था। लोगों से पैसा ठग कर विशाल ने खुद की चार बड़ी कंपनियां खड़ी कर ली, ये कंपनियां फार्मा, उत्पादन और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम कर रही हैं। विशाल ने असमिया फिल्म इंडस्ट्री में इनवेस्टमेंट करने के साथ-साथ कई अन्य प्रोपर्टी भी खरीदी है। जब गुवाहटी में शेयर धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया तो पुलिस को फुकन पर शक हुआ। डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी के मालिक दीपांकर बर्मन जब गायब हुए तो पुलिस के शक का दायरा विशाल पर और बढ़ गया, इस दौरान विशाल सोशल मीडिया पर अपने निवेशकों को भरोसा दिलाता रहा कि उनके पैसे सुरक्षित हैं। डिब्रूगढ़ पुलिस ने 2 सितंबर की रात फुकन के आवास पर छापा मारकर उसके मैनेजर बिप्लब सहित उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर ही गैर- जमानती मामले के तहत आरोप लगाए गए हैं, पुलिस ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं।