बिहार के कैमूर जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
पटना, 4 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के कैमूर जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास सोमवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी रामसेवक बिंद का 29 वर्षीय बेटा दिलीप कुमार, सदा बिंद का 19 वर्षीय बेटा फूलचंद कुमार और भला बिंद का 30 वर्षीय बेटा शशि कुमार बाइक पर ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान बाइक कुरई गांव के पास खड़े टैक्टर में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गयी।
दिलीप कुमार दूसरे राज्य में रहकर नौकरी करता था। एक दिन पहले ही वह अपने गांव कटरा आया था। दिलीप बच्चों के लिए कपड़े की खरीदारी कर बाइक से फूलचंद और शशि कुमार के साथ अपने ससुराल जा रहा था, तभी कुरई गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दिलीप और शशि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फूलचंद गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।