लखनऊ, (हि.स.) । वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन- 1 की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की है। वार्ड- सिकरौल के अन्तर्गत संगीता द्वारा बटेश्वर नगर कालोनी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किया जा रहा था। पक्ष को उoप्रo नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस कर निर्माण कार्य बन्द करने हेतु सूचित किया गया था, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य बन्द न करने एवं अनवरत रूप से निर्माण कार्य जारी रखने के कारण प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से सील की कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष, थाना कैंट की अभिक्षा में सुपुर्द कर दिया गया । उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।