सात्विक-चिराग बीडब्लूएफ रैंकिंग में नंबर-1 यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय शटलर जोड़ी; एशियाड में बैडमिंटन में भारत को दिलाया था पहला गोल्ड
नई दिल्ली । सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार शटलर जोड़ी बीडब्लूएफ रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। यह पहली भारतीय जोड़ी है जिसने यह मुकाम हासिल किया है। ये नंबर-3 से टॉप पर पहुंचे हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने ताजा रैंकिंग जारी की। सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 92,411 पॉइंट हैं।
एशियन गेम्स में पहली बार भारत को दिलाया गोल्ड
सात्विक - चिराग ने चीन में संपन्न हुए 19वें एशियन गेम्स में पहली बार भारत को बैडमिंटन में गोल्ड दिलाया। इससे पहले भारत ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कभी गोल्ड मेडल नहीं जीता था। पीवी सिंधु ने जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में विमेंस सिंगल्स इवेंट में सिल्वर जीता था, जो सात्विक - चिराग के गोल्ड जीतने से पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था । सात्विक- चिराग ने अप्रैल में हुए एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को 52 साल बाद मेंस डबल्स में गोल्ड दिलाया । इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल सिर्फ दिनेश खन्ना ने जीता था, जब उन्होंने 1965 में लखनऊ में थाईलैंड के सांगोब रत्तनुसोर्न को मेंस सिंग्लस के फाइनल में हराया था। वहीं इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारतीय मेंस डबल्स टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कांस्य पदक रहा है जो 1971 में दीपू घोष और रमन घोष ने जीता था। पिछले साल सात्विक - चिराग ने कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था । इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन 300 खिताब भी अपने नाम किया था।