
होजाई (निसं) । होजाई के पत्रकार राजकुमार चौहान के पिता व अवसर प्राप्त प्रधानाध्यापक भागीरथ चौहान (73) का मंगलवार की रात्रि में अपने निवास स्थान होजाई स्थित उत्तर विद्यानगर में निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से उनके शुभचिंतकों व परिवार के जनों में शोक की लहर छा गई। वह मृदुभाषी, मिलनसार व हंसमुख स्वभाव के धनी थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी, चार पुत्र एक पुत्री सहीत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
