होजाई (निसं)। स्थानीय साहित्यरथी बेज बरुवा भवन परिसर में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन बृहत्तर होजाई गोरखा महिला ऐक्य मंच के द्वारा एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। गौरतलाब है होजाई में पहली बार भव्य रूप से तीज महोत्सव का आयोजन स्थानीय महिलाओं ने मिलकर किया महिला। बुधवार की सुबह ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। ऐक्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती बसंती पौडेल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उनकी अध्यक्षता में आयोजित सभा में काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा होजाई गोर्खा महिला ऐक्स] [भाव द्वारा आयोजित ई तीज महोत्सव – २०२४ তীতাৎসর ২০২৪ भवन जा ०८-२०२४ के पूर्व विधायक शिलादित्य देव सहित कई अतिथि की उपस्थिति में सभा आयोजित हुई। वहीं उक्त कार्यक्रम में नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ता डॉ. देविका देवी टिमचीन, आमंत्रित अतिथि डकामुकाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रिंपा थापा प्रधान, श्रीमती रेणु गौतम भंडारी सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने अंश ग्रहण किया। ऐक्य मंच की सचिव शीला देवी ने स्वागत भाषण दिया इसके बाद स्वागत नृत्य पेश किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा जिसमें पवित्र हरतालिका तीज के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में तीज गीत और नित्य प्रतियोगिता में कई दलों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। संध्या 5 बजे प्रतियोगिता का फलाफल की घोषणा की गई जिसमें पुरस्कार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।