हुंडई अपनी नई 7 सीटर एसयूवी जल्द करेगी लॉन्च

हुंडई अपनी नई 7 सीटर एसयूवी जल्द करेगी लॉन्च
हुंडई अपनी नई 7 सीटर एसयूवी जल्द करेगी लॉन्च

नई दिल्ली। हाल ही में कार निर्माता कंपनी एमजी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई 7- सीटर एसयूवी मजेस्टॉर का खुलासा किया था। इस एसयूवी का डिजाइन आकर्षक और दमदार है। यह 2.0 लीटर के डीजल इंजन के साथ 4 गुणा 4 व्हील ड्राइव में आएगी और इसकी संभावित कीमत 46 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। हुंडई भी इस साल अपनी नई 7- सीटर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका कोड नेम एनआई 1 आई रखा गया है। यह अल्काझार और टूकसन के प्राइस रेंज में आ सकती है और इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस एसयूवी को महाराष्ट्र के टेलेगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा और इसमें वही इंजन हो सकता है, जो क्रेटा को पावर देता है। मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रांड वितारा का 7-सीटर वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल मौजूदा 5-सीटर ग्रांड वितारा के इंजन के साथ आएगा, लेकिन इसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल होगी। इस एसयूवी का मुकाबला हयूदै अल्काझार और एमजी हेक्टर प्लस से होगा और इसकी कीमत मई-जून तक घोषित की जा सकती है। इन नई लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में 7-सीटर एसयूवी की मांग और प्रतिस्पर्धा बढ़ने की पूरी संभावना है। मालूम हो कि भारत में इस साल 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं।

हुंडई अपनी नई 7 सीटर एसयूवी जल्द करेगी लॉन्च
हुंडई अपनी नई 7 सीटर एसयूवी जल्द करेगी लॉन्च