हिसार : नकली नोटों के साथ खरीदारी करने आई महिला पकड़ी गई
महिला से 100 व 200 रुपये के नकली नोट बरामद, केस दर्ज
हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। दीवाली के अवसर पर बाजारी में सामान खरीदने आई शातिर महिला को पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 100 व 200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शहर थाना के एएसआई हनुमान, हवलदार नवीन, महिला हवलदार सुनीता व सिपाही रीतू राजगुरू मार्केट में तैनात थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला के पास नकली नोट है और वह खरीदारी करने के लिए आई हुई है।
सूचना के बाद छानबीन करते हुए पुलिस टीम ने राजगुरू मार्केट में भारत टेलर की दुकान के पास से एक महिला को काबू किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किरण बताया। उसने बताया कि वह रेलवे फाटक घोड़ा फार्म रोड हिसार की रहने वाली है। महिला हवलदार सुनीता ने जब किरण की तलाशी ली तो किरण के हाथ में पॉलीथिन से 100-100 रुपए के पांच नकली नोट बरामद हुए। इसके अलावा उसके पास से 200 रुपए का एक नकली नोट मिला। उसके पास से कुल छह नकली नोट मिलाकर कुल 700 रुपये के नकली नोट मिले। पुलिस उक्त महिला को लेकर पुलिस थाना आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया है।