हिंदी भाषी परिषद ने राज्यपाल से की मुलाकात

हिंदी भाषी परिषद ने राज्यपाल से की मुलाकात

गुवाहाटी (निसं)। असम सरकार द्वारा गठित हिंदी भाषी विकास परिषद के चेयरमैन जुगल किशोर पांडे के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से राजभवन मे मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल मे परिषद के सचिव दिनेश पारीक, सदस्य विधानंद उपाध्यक्ष, प्रेमकांत चौधरी ,निक्की जालान, सुमन सिंह कुसुम कानू शामिल थे। महामहिम ने प्रतिनिधिमंडल के साथ विभिन्न मुद्दो पर विस्तृत रूप से चर्चा की। परिषद की और से एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे मांग की गई की हिंदी भाषी की जनसंख्या अनुरूप हिंदी माध्यम स्कुल की स्थापना एव हिंदी माध्यम के अध्यापको की नियुक्ती हो। इसके साथ परिषद की और से गुवाहाटी मे भगवान परशुराम चौक एव सिलचर में अमर शहीद मंगल पांडे चौक की मांग की गई। जुगल किशोर पांडे ने ज्योतिकुची मे निर्माणाधीन छठ एव गणगौर घाट तथा गणगौर माता मंदिर की जानकारी देते हुए बताया की आगामी 24 मार्च को छठ एव गणगौर घाट का विधिवत उद्धाटन किया जाएगा। परिषद की और से राज्य की प्रथम महिला अनिता कटारीया को कार्यक्रम मे शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।

Skip to content