हर्ष फायरिंग में नाबालिक की मौत,जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,14दिसबंर(हि.स.)। जिले में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में बुधवार की देर रात एक बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से नाबालिक की मौत हो गयी है। जबकि तीन अन्य लोग घायल बताये जा रहे है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष सरफराज अहमद समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ने बताया कि जांच के क्रम में मृतक नाबालिग के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने लाश को छुपा दिया है,जबकि इस घटना में घायल अन्य लोग चोरी छुपे इलाज करा रहे है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए एक महिला पूर्व मुखिया जिनके घर शादी थी,व दो अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।साथ ही हर्ष फायरिंग में प्रयोग किये गये हथियार व शव की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है।