स्पा सेंटरों पर छापामारी, होटल मालिक सहित तीन गिरफ्तार
हिसार (हिंस)। हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव शुक्रवार रात को अपनी टीम के साथ सडक़ों पर उतरे, वहीं शनिवार को भी अवैध व अनैतिक कार्यों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी रही। एडीजीपी ने हिसार में स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्यों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऐसे सेंटरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशन में हुई छापामारी के दौरान स्पा सेंटरों के संचालकों व अनैतिक गतिविधियों में शामिल लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। औचक कार्रवाई से स्पा संचालकों में हडक़ंप मच गया व पुलिस की एकाएक व सुनियोजित छापामारी से सभी अनैतिक गतिविधियों में शामिल कुल 10 लोगों को मौके से काबू किया गया। पूछताछ उपरांत होटल मालिक व स्पा सेंटरों के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई व शेष को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। एडीजीपी के निर्देशों की अनुपालना में डीएसपी अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने शनिवार को हिसार बस स्टैंड के पास बने हिसार-ए-फिरोजा होटल व साथ बने सपा सेंटर हॉट स्ट्रोम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार लड़कियां व दो लडक़ों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई लड़कियां छत्तीसगढ़, बंगाल, उत्तर प्रदेश व नेपाल की रहने वाली हैं। पुलिस टीम ने दो होटल मालिकों व स्पा सेंटर संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चेताया है कि अब शहर में अनैतिक कार्य करने वालों पर अथवा गैर कानूनी कार्य के लिए स्थान देने अथवा गलत कार्यों में किसी भी तरह की सहभागिता पाए जाने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।