अररिया (हिंस)। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया आरएस में हुए सभा में भाषण के बिगड़े बोल के वायरल होने के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने बयान से यू टर्न लिया है। उन्होंने अपने को सेक्युलर का सबसे बड़ा उदाहरण करार देते हुए कहा कि उनके दरवाजे पर आधा हिंदू आते हैं तो आधा मुसलमान । हिंदू मुस्लमान सबों को बराबर सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिंदुओं को संगठित करने वाला बयान दिया था। चुनाव के समय हिंदू जाति उपजाति में जो बंट जाते हैं, उनको लेकर बयान दिया था लेकिन विपक्ष के राजद और कांग्रेस उसे गलत ढंग से प्रचारित और प्रसारित कर रहा है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, फलस्वरूप अनर्गल प्रलाप में लगा है। उन्होंने वायरल बयान को लेकर कहा कि पूरा बयान नहीं चलाया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना बयान हिंदुओं को संगठित करने को लेकर दिया था और कहा था कि अररिया में रहना है तो संगठित होकर रहिए । मुसलमान शब्द का प्रयोग नहीं किया गया। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी धर्म हो चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो या इसाई हो अपने-अपने धर्म के आधार पर पूजा पद्धति करने का उन्हें अधिकार है। उन्होंने कहा कि कभी भी उन्होंने हिंदू मुसलमान करके समाज को तोड़ने का काम नहीं किया। जिले में उनसे बड़ा कोई सेक्युलर नहीं है । उल्लेखनीय हो कि अररिया में शनिवार को हिंदू स्वाभिमान यात्रा के अररिया पहुंचने के बाद आरएस ठाकुरबाड़ी में हुए सभा में सांसद की ओर से दिए गए भाषण का एक अंश तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ । जिसमे वे स्पष्ट रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।