सोनापुर में फिर से भारी भूस्खलन, सैकड़ों वाहन फंसे
शिलांग (हि.स.) । गुवाहाटी को असम के सिलचर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेघालय के सोनापुर में शनिवार को
फिर से भारी भूस्खलन हुआ है। सुबह सोनापुर स्थित सुरंग के मुंहाने पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके
परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। प्रशासन ने आपातकालीन कार्य के लिए मेघालय जाने वाले लोगों से अपने साथ खाद्य पदार्थो का स्टॉक रखने की अपील की है। भूस्खलन आज सुबह
फिर से हुआ, जिसमें कई मीटर पहाड़ का एक हिस्सा खिसक कर टनल के सामने आ गया है। पहाड़ी मलबा लगातार हो रही बरसात के चलते खिसक कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया है, जिसके चलते सड़क पूरी
तरह से बंद हो गई है। प्रशासन सड़क को साफ करने के लिए बचाव कार्य में जुटा हुआ है।