गुवाहाटी (हिंस ) । सोनापुर के कचुतली में कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी सोनापुर में जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया था। जिला प्रशासन ने आज फिर से अपना अभियान जारी रखा। जानकारी के अनुसार 13 सेक्टरों में करीब 100 बीघा जमीन पर अतिक्रमणकारियों के सैकड़ों मकान प्रशासन ने तोड़ दिए। प्रशासन ने आज उन स्थानों पर मजदूरों द्वारा अभियान चलाया, जहां एक्सक्वेटर प्रवेश नहीं कर सकता था । मजिस्ट्रेट और उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। अवैध अधिक्रमण के विरुद्ध कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। संदिग्ध नागरिक कचुतली, बरबिल आदि इलाकों में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए कलंग नदी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे थे । उल्लेखनीय है कि करीब एक पखवाड़ा पहले डिमोरिया में भी अभियान चलाया गया था।