सॉवरेन गोल्ड बांड की इश्यू प्राइस 6,199 रुपए प्रति ग्राम तय, इश्यू 18 दिसंबर से 5 दिनों के लिए खुलेगा
नई दिल्ली ।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) की अगली किस्त के लिए इश्यू प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इश्यू 18 दिसंबर से 5 दिनों के लिए खुलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर के दौरान खुली रहेगी। बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है, इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है। सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम की शुरुआत की थी। इसमें निवेश पर गारंटीड रिटर्न मिलता है ।
इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है । यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए की जाएगी।
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 6, 149 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा ।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा गोल्ड के बांड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं। बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्टीपल में जारी होते हैं।