नई दिल्ली (हि.स.) । चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में निर्णायक बढ़त की ओर है और तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को सत्ता से बाहर कर रही है। तेलंगाना में भाजपा का मत प्रतिशत 14 के करीब है और वह यहां 8 सीटें जीत रही है। चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में 54 भाजपा, 36 कांग्रेस को मिलती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से भाजपा 163, कांग्रेस 66 और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट जा रही है। राजस्थान की 199 सीटों में से भाजपा को 115, कांग्रेस को 69, भारत आदिवासी पार्टी को तीन, बसपा को दो, आरएलडी को एक और 8 सीटें स्वतंत्र उम्मीदवार जीत रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 64, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 39, भाजपा को 8, एआईएमआईएम को 7 और सीपीआई को सीट मिल रही है । मतगणना के ये रूझान शाम 07 बजे तक के हैं और इसमें बदलाव हो सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में भाजपा 18 सीटें और कांग्रेस 13 सीटें जीत चुकी है। मध्य प्रदेश में भाजपा 86 सीटें, कांग्रेस 23 सीटें और भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है। राजस्थान में भाजपा 104, कांग्रेस 60, भारत आदिवासी पार्टी 3, बसपा 2, स्वतंत्र 5 सीट जीत चुके हैं। तेलंगाना में कांग्रेस 47, बीआरएस 23, भाजपा 7 सीटें और एआईएमआईएम 1 सीट जीत चुकी है। इन चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले प्रतिशत पर विचार किया जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.30 और कांग्रेस को 42.14 प्रतिशत मत मिले हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.63 और कांग्रेस को 40.46 प्रतिशत मत मिले हैं। राजस्थान में भाजपा को 41.70 और कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत वोट मिले हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.40 और बीआरएस को 37.37 प्रतिशत तथा भाजपा को 13.93 मत मिले हैं।