सेंचुरियन टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। सेंचुरियन में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए भारत पर मैच फीस का 10 प्रतिशत और दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक का जुर्माना लगाया गया है।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के क्रिस ब्रॉड ने समय भत्ते को ध्यान में रखते हुए भारत को लक्ष्य से दो ओवर कम पाए जाने के बाद यह सजा दी।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, एक पक्ष को प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। परिणामस्वरूप, भारत के कुल अंकों में से दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध मानते हुए प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।
मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और लैंगटन रूसेरे, तीसरे अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर स्टीफन हैरिस ने आरोप लगाया।
बता दें कि भारत सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 32 रनों से हार गया, जो दक्षिण अफ़्रीकी धरती पर उसकी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट हार थी। जहां भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 131 रन बनाए, वहीं प्रोटियाज़ ने पहली पारी में 408 रन बनाए। अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने 185 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।