सीएम ने किया लाचित बरफुकन और शहीद स्मारक का उद्घाटन
गुवाहाटी । असम के माननीय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को नारंगी सैन्य स्टेशन में वीर लाचित बरफुकन पार्क में आहोम जनरल बीर लाचित बरफुकन की प्रतिमा और शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता सहित गणमाण्य लोग उपस्थित थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि वीर लाचित बरफुकन और शहीद स्मारक के उद्घाटन के मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि वीर लाचित बरफुकन ने जिस तरह की बहादुरी दिखाई, ऐसा उदाहरण इतिहास में बिरला ही है। उन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए कई लड़ाइयां लड़ीं। सरायघाट का युद्ध कौन भूल सकता है, जो लाचित की वीरगाथा की कहानी कहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक उन हजारों-हजारों वीरों की हमें याद दिलाएगा, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया । आगंतुकों ने महान योद्धा और आहोम राजवंश में उनके अमिट योगदान को श्रद्धांजलि दी। इस दिन को आने वाले समय में भी याद किया जाएगा, क्योंकि पार्क को शहीद स्मारक भी मिला, जो देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हमारे बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और निस्वार्थ सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि है। इस मौके पर आयोजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में असम राज्य सांस्कृतिक विभाग की ओर से असम का गीत और लाचित बरफुकन पर एक भाव पूर्ण नाटक की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल संजय मलिक, जनरल ऑफिसर कमांडिंग 101 एरिया, मेजर जनरल पीएस जोशी, 51 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल आरके झा, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) और कई अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति, इतिहासकार, सशस्त्र बल के कर्मी और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।