गंगटोक । सिक्किम में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इसमें चार जवानों ने जान गंवाई है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट से जुलुक जा रहा था। इसी बीच वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। बीते साल लद्दाख में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था । अगस्त में भारतीय सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हुआ था। ये दुर्घटना लेह के पास क्यारी गांव में हुई थी । यहां सेना का वाहन खाई में गिर गया था। इस हादसे में नौ जवानों ने जान गंवाई थी। इसमें एक जेसीओ (जूनियर कमीशन अफसर) भी थे। सेना के काफिले में तीन वाहन शामिल थे। इसमें से ही एक वाहन हादसे का शिकार हुआ था । इस काफिले में सेना के 3 अफसर, 2 जेसीओ और 34 जवान थे। 3 वाहनों के काफिले में 1 जिप्सी, 1 ट्रक और 1 एंबुलेंस थी। हादसे पर दुख जताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था किलेह के पास हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस हादसे से एक साल पहले यानी कि 2022 में लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में भीषण हादसा हुआ था । श्योक नदी में वाहन के गिरने से 7 जवानों की जान चली गई थी। कई जवान घायल हुए थे । सेना के वाहन में 26 जवान थे। वाहन परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नदी में गिर जाने से सात जवानों की मौत हो गई। वाहन के सड़क से फिसल जाने के कारण ये हादसा हुआ था।