रंगिया (विभास)। रंगिया में सारथी शांति निवास नामक न्यास द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड की सहायता से तथा शिव शक्ति रिलिजियस ट्रस्ट और केयर यू 365 के सहयोग से रंगिया सम जिला के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में जूस का वितरण किया जा रहा है। बताया गया है कि बुजुर्गों, छात्रों, मरीजों और मजदूरी करने वाले निवासियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। सारथी शांति निवास के संचालक बिपुल कलिता ने बताया कि पिछले शनिवार से शुरू हुए इस कार्यक्रम में रंगिया उन्होंने अबतक रंगिया सिविल अस्पताल, उदीयाना हजरत अहमद अली द्विनी मदरसा, रंगिया बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 1 नंबर तुलसीबाड़ी प्राथमिक विद्यालय, 1 नंबर तुलसीबाड़ी अंकनबाड़ी केंद्र, 124 नंबर तोरोनी प्राथमिक विद्यालय, जयंतीपुर योगेश्वर विद्यापीठ हाई स्कूल और समाज के बुजुर्ग, महिला-पुरुष सहित चार हजार लोगों को एक लीटर करके रियल जूस का वितरण किया। सारथी शांति निवास के सक्रिय सदस्य नयनमणि डेका द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सभी ने सहारना की है।