सर्दियों के मौसम में अक्सर ही नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी, शुष्क और बेजान सी नजर आने लगती है. रूखेपन की वजह से त्वचा के फटने की समस्या भी सामने आती है जिससे काफी तकलीफ होती है. त्वचा की इन समस्याओं से बचने के लिए हम तरह तरह के उपाय आजमाते रहते हैं. लोग इसके लिए तमाम तरह के बाजारू क्रीम्स, कास्मेटिक्स और केमिकलयुक्त मौइश्चराइजर्स आदि का इस्तेमाल करते हैं, पर नतीजा यह होता है कि कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. ऐसे में त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे अपनाना ज्यादा बेहतर है. ये प्राकृतिक रूप से त्वचा की सेहत सही रखते हैं. घरेलू नुस्खों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. साथ ही साथ ये त्वचा को लंबे समय तक मौइश्चराइज रखते हैं. तो चलिए, सर्दियों में त्वचा को नम बनाए रखने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं. सर्दियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का खास खयाल एक कटोरी में दूध लेकर इसमें 1 चम्मच चीनी और और 1 चम्मच बादाम का पाउडर डालकर पेस्ट बना लीजिये. अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दीजिये. कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा का रूखापन बिल्कुल ठीक हो जाएगा और त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी. आधे कप दही में एक चम्मच दूध की मलाई, एक चम्मच मैश किया हुआ केला और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब इसे हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर लगाइये. इसे 15 मिनट तक अपने त्वचा पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से त्वचा में नमी आएगी और बेजान त्वचा एक बार फिर से खिल उठेगी।