जोधपुर (हिंस)। पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने एक बार फिर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। पायलट ने कहा कि सामान्यतः सरकार के गठन के तीन से चार साल बाद आपसी खींचतान की स्थिति देखने को मिलती है, लेकिन यहां तो शुरुआत से ही सत्ता के अलग-अलग केंद्र बने हुए हैं। वहीं, इसका नुकसान आम लोगों को हो रहा है। सरकार ब्यूरोक्रेसी पर कोई प्रभाव नहीं है। पायलट ने यह बात शुक्रवार को यहां जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि जोधपुर में इतनी दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं, जिससे लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से बिखर गया है। हर जिले में असामाजिक तत्व पांव पसार रहे हैं। सरकार में मल्टीपल पावर सेंटर बन गए हैं। किसी को पता नहीं है कि वो मंत्री है या नहीं, सरकार कुछ बोलती है, संगठन कुछ बोलता है। बहुत जल्द ही सरकार में बिखराव हो गया। इसका नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है, जिन कामों के वर्क आर्डर हमारी सरकार देकर गई थी, वो भी पूरे नहीं हो सके। पूरी तरह से सरकार विफल हो चुकी है। भजनलाल के न्यायालय की अनुमति के बिना विदेश जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि यह कानूनी मामला है। ऐसे में मैं यह जानता हूं कि प्रदेश प्राथमिकता होना चाहिए। शिक्षा, चिकित्सा, शहरी व ग्रामीण विकास अगर नहीं हो रहा है तो यह प्रबंधन की इच्छा शक्ति की कमी और ब्यूरोक्रेसी पर अपना प्रभाव रखने की कमी सरकार में मुझे नजर आ रही है। प्रदेश में पेपर लीक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि आरपीएससी पर जनता का विश्वास उठ चुका हैं। विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। इसे वापस लाना होगा। नौजवानों का भविष्य इस पर टीका हुआ है। इसका पुर्नगठन करने में किसी को क्या आपति है । पूरी संस्था खोखली हो चुकी है। सदस्य जेल जा रहे हैं। ऐसे में पुर्नगठन क्यों नहीं हो सकता ? अगर इच्छा शक्ति है और कोई करना चाहे तो कर सकता है, नहीं करना है तो कानूनी अड़चन का बहाना बनाया जा सकता हैं। नौजवानों के भविष्य पर खिलवाड करने का हक किसी को नहीं है । पायलट ने कहा कि रोजगार के मुद्दे पर भाजपा बैकफुट पर है, पार्टी कह रही है कि चार लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है, संकल्प क्या होता है आप रोजगार दिजिए । पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव का नारा दे रही थी, लेकिन चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही है। हरियाणा और कश्मीर में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। भाजपा की दस साल की हरियाणा की सरकार का जाना तय है। दोनों जगह हमारी सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में हम गठबंधन के साथ हैं। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद अब संसद के मुद्दे विपक्ष तय कर रहा है। सरकार को कई मुद्दों पर बैकफुट पर आना पड़ा है। भाजपा जब भी बैकफुट पर आती है तो राहुल गांधी को टारगेट करती है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रूख बदल रहा है। हर वर्ग परेशान है। केंद्र सरकार ने बजट का बड़ा हिस्सा बिहार, आंध्रप्रदेश को दिया है। इस पर हमें आपत्ति नहीं है, लेकिन राजस्थान को कुछ नहीं मिला, क्योंकि यहां 11 सीटें जनता ने हरवा दी। इससे पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जब सुबह ट्रेन से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो वहां हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे । समर्थकों की भारी भीड़ पहले से ही स्टेशन पर जमा हो गई थी। पायलट के पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समर्थकों ने पायलट को फूल माला पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान पायलट जिंदाबाद के नारे भी गूंजे। स्टेशन का माहौल पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। इसके बाद पायलट सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। बाद में उन्होंने खेजड़ली शहीदी मेले में भाग लिया।