सरकार और प्रशासन जनता को नहीं दे पा रहे न्याय : अखिलेश यादव

लखनऊ/हरदोई (हिंस)। प्रशासन अगर जनता की सुनने लगे तो आज जो घटना जौनपुर (किशोर की जमीनी विवाद में हुई हत्या) में हुई है ऐसी घटना नहीं होगी। प्रशासन और सरकार के लोग न्याय नहीं दे पा रहे हैं। जौनपुर इससे पहले एक बिंद परिवार के नौजवान को पीट-पीट कर पुलिस ने मार दिया। उसी जिले में एक यादव की हत्या हुई। अभी कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मोहित पांडेय की हत्या कर दी गई। उससे पहले एक गौतम नाम के युवक की हत्या हुई। ये जो कस्टोडियाल डेथ पहले कभी नहीं हुई होगी। इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा। यह बातें बुधवार को हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कही। वे पूर्व एमएलए राजेश्वरी देवी के आवास मृत पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा लोगों को बचाती नहीं फंसाती है। भाजपा किसी की सगी नहीं है। ये हम नहीं उन्हीं के पार्टी वालों से पूछो। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का कौन इसके लिए उपयोगी व्यक्ति हो इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री को आगे लाया गया। इस बार पीडीए लोगों को जोड़ेगा। घबराई बीजेपी इसीलिए ऐसे नारे दे रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए परिवार वो है जो सामाजिक न्याय की लड़ाई एवं सामाजिक सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहता है। अगर आज कोई भाईचारा बचा रहा है तो पीडीए परिवार ही बचा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की स्ट्रैटजी बहुत साफ है, पहले तो झूठा फंसाओ और फिर मीडिया के माध्यम से बदनाम कर दो की कोई अगर मदद करने आए तो उसे भी प्रशासन की मदद से झूठे मुकदमे लगाकर फंसा दो। अगर मीडिया या पत्रकार कोई सच्चाई दिखा दे तो उसे पर भी ऐसा मुकदमा लगेगा कि हाईकोर्ट तक के चक्कर लगाता रहे । जवाब देते हुए कहा कि पीडीए की ताकत से घबराकर ये नारा (बंटेंगे तो कटेंगे) दिया गया है । पीडीए की बढ़ती हुई ताकत से बीजेपी घबराई हुई है। ये किस लैब में तैयार हुआ और

सरकार और प्रशासन जनता को नहीं दे पा रहे न्याय : अखिलेश यादव
Skip to content