
गुवाहाटी (विभास)। मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा ने कुमारपाडा मे होली के उपलक्ष्य में चंग री धमाल नामक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका शुभारंभ शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने स्वागत भाषण व होली की अग्रिम शुभकामना देकर किया। इस अवसर पर सभी सदस्योंओ का तिलक लगाकर व आकर्षक अंगूठी पहनाकर स्वागत किया गया। प्रज्ञा शर्मा के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सलाहकार सरोज मित्तल ने सभी कार्यकारिणी सदस्योंओ को होली की उपाधि से विभूषित किया। खुशबू मोर, लीजी कुंडलिया, जया पारिक ने होली नृत्य की प्रस्तुति दी । संगीता पोद्दार ने होली के गीत गाकर सबको नचा दिया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताये भी आयोजित की गई। जिनमें युगल जोड़ी, गींदड नृत्य, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा, लाइव नृत्य आदि शामिल थी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेखा दम्मानी ने प्रतियोगिताओ का निर्णय सुनाते हुए युगल जोड़ी में तेजवी अग्रवाल व अनीश अग्रवाल की मां बेटी जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्का दिया गया। गींदड नृत्य में शारदा केड़या क प्रथम, नीलम नागपुरिया को द्वितीय और राजश्री कुचेरिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए रश्मि जैन को प्रथम, जया पारिव को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। 45 वर्ष से नीचे नृत्य ग्रुप में पूनम शर्मा तथा 45 वर्ष के ऊप नृत्य ग्रुप में संगीता पोद्दार को पुरस्कृत किय गया। लाइव डांस में प्रथम लीजी कुंडलियां, द्वितीय प्रज्ञा शर्मा, तृतीय खुशबू मोर को पुरस्कृत किय गया। शाखा जनसंपर्क सचिव संतोष काबरा बताया कि शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा और ज्योति शर्मा ने हास्य नाटिका प्रस्तुत कर सबको हंस कर लोटपोट कर दिया । प्रज्ञा शर्मा ने भी हास् गीत नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबू कर दिया। कार्यक्रम संयोजिका रेखा गोयल शोभना लढ्ढा, राजश्री कुचेरिया, शांति कुंडलिय और ज्योति शर्मा ने सभी सदस्योंओ को अबी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। शाख सलाहकार सरोज मित्तल, इंदिरा जिंदल, शारद केडिया, मंजू पाटनी, वंदना सोमानी को दुपट्ट पहना कर सम्मान किया गया।
