अक्टूबर (हि.स.)। जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के लूणी थाना क्षेत्र के लूणी शिकारपुरा मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल का उपचार जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है।
लूनी थाना अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सोमवार देर रात ढाई बजे के करीब बाइक पर सवार दो लोग लूणी शिकारपुरा सड़क मार्ग से निकल रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार जवाना राम पटेल मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दिलीप सिंह गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के पुत्र नारायण राम की रिपोर्ट पर अज्ञात डंपर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस के अनुसार खांडी निवासी जवाना राम और दिलीप सिंह शिकारपुरा देर रात राजाराम आश्रम में भक्ति संध्या में शामिल होकर आ रहे थे। शिकारपुरा रोड पर पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद वहां से से निकल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। घायल दिलीप सिंह को 108 एंबुलेंस से लूणी कस्बे के सीएचसी भेजा गया यहां से हालत गंभीर होने के चलते उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल रैफर किया गया।