गोलाघाट ( हिंस)। जिले के बरपथार के हलौखोवा में एक महिंद्रा थार और जिप्सी के बीच हुए टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य घायल हो गए। चारों घायलों को बोकाजान अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त थार का नंबर एएस-01एफ- जे4114 और जिप्सी का नंबर एनएल - 04सी - 3801 है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया इस मृतकों की पहचान न्यांगमेई बी कोन्याक, नामसन, एन लांगफोंग कोन्याक और नापाया के रूप में हुई है। सभी मृतक नगालैंड के मोन जिले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।