श्रीकांत बोले, रोहित ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास, विराट अभी खेलते रहेंगे

मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे में विफल हुए तो वह टेस्ट को अलविदा कह देंगे पर एकदिवसीय खेलते रहेंगे। वहीं विराट कोहली अभी आगे भी टेस्ट और एकदिवसीय प्रारूप में खेलते रहेंगे। श्रीकांत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने टीम की कई कमजोरियों को बताया। श्रीकांत ने जहां वाशिंगटन सुंदर की प्रशंसा की, वहीं सीनियर खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोला। उन्हें विशेष कर रोहित और विराट के खेल की आलोचना की। उन्होंने भारतीय कप्तान के आउट होने के तरीके पर चिंता जताई. श्रीकांत ने कहा कि रोहित ने जिस तरह से स्लिप पर कैच दिया और फिर पुल करते हुए आउट हुए, वह चिंताजनक है। श्रीकांत ने कहा कि टीम को अब बदलाव की जरुरत है। उन्होंने कहा कि भविष्य को देखते हुए युवा प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। साथ ही कहा कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो रोहित पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का दबाव होगा।

श्रीकांत बोले, रोहित ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास, विराट अभी खेलते रहेंगे
Skip to content