शिवम दुबे के घर आई नन्हीं परी

मुम्बई । क्रिकेटर शिवम दुबे दूसरी बार पापा बने हैं । शिवम की पत्नी अंजुम खान ने एक बेटी को जन्म दिया है। शिवम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक की है। शिवम ने लिखा की उनके परिवार में एक नए सदस्य का आगमन हुआ है और अब उनका परिवार तीन से बढ़कर चार हो गया है। उनका पहले से ही एक बेटा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। शिवम ने साल 2021 में अंजुम से शादी की थी। शिवम ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है। इसमें वह बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं जबकि उनकी पत्नी अंजुम की गोदी में बेटी है। शिवम ने लिखा, ‘बेटी हुई है। सभी लोगा मेहविश शिवम दुबे का स्वागत करें । ‘शिवम एक आक्रामक ऑलरांडर हैं। शिवम और अंजुम को फरवरी 2022 में बेटा हुआ था। शिवम इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए टी20 और एकदिवसीय में डेब्यू किया था हालांकि अब तक उन्होंने केवल 4 एकदिवसीय मैच ही खेलें हैं। इस दौरान वह टी20 टीम का लगातार हिस्सा बने रहे. टी20 विश्व कप 2024 में भी वो भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे। वह बेटी के जन्म के कारण ग्रुप स्तर के दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे ।

शिवम दुबे के घर आई नन्हीं परी
Skip to content