जोधपुर ( हिंस)। जिले के शिक्षक संघों के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार से अलग- अलग स्थानों पर शुरू हो गए जिसमें नई शिक्षा नीति, शिक्षण विधियों, शिक्षा में आने वाली समस्याओं व नवाचार के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला जोधपुर का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मेहकराम विश्नोई व प्रदेशाध्यक्ष परसराम तिवाड़ी की अध्यक्षता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 14 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीबीईईओ धवा प्रदीप जाणी व विशिष्ठ अतिथि जगदीश चौथरी थे । उन्होंने वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य में शिक्षक, शिक्षार्थी और समुदाय के हक एवं अधिकारों पर चर्चा की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मेहक राम विश्नोई ने एनपीएस – यूपीएस हटाओ, ओपीएस बचाओ की आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष परसराम तिवाड़ी ने डीपीसी शीघ्र कराने, नीतिगत स्थानांतरण करने ऑनलाइन गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने मुद्दे पर प्रकाश डाला। ओम प्रकाश गोदारा ने शिक्षा बचाने पर चर्चा की। सम्मेलन में पोला राम विश्नोई व श्रवण विश्नोई, ओम प्रकाश खिलेरी शिक्षक हित के मुद्दे यथा वेतन, वेतन विसंगति, भत्तों, प्रमोशन, ग्रेड पे, वरीयता, स्थानांतरण ग्रामीण भत्ते, सेवा नियमों में संशोधन, एसीपी, एमएसीपी, रिक्त पदों को भर्ती से भरना, नई शिक्षा नीति इत्यादि पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में सेवानिवृत हुए अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं का सम्मान किया गया। इसी तरह राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना जोधपुर शहर व ग्रामीण का अधिवेशन राममोहल्ला स्थित रामसिंह भाटी मेमोरियल हॉल में शुरू हुआ। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसवंतसिंह भाटी, शहर जिलाध्यक्ष मोहनराम जांगू और ग्रामीण जिलाध्यक्ष इंद्रविक्रमसिंह चौहान ने बताया कि सम्मेलन में शैक्षिक वातावरण को लेकर चर्चा की गई।