मीरजापुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। पड़री क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।
क्षेत्राधिकारी सदर एससी त्रिपाठी ने बताया कि माधोपुर निवासिनी नीलम (21) पत्नी विजय शंकर बिन्द ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़री पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मृतका की शादी वर्ष 2021 में हुई थी। मौके पर मृतका के मायके के लोग तथा अन्य परिजन भी मौजूद हैं।