इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में इस बार बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। इससे अब वैभव आईपीएल नीलामी में शामिल किये जाने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं। बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की सूची में वैभव का नाम देखकर सभी हैरान हैं। आईपीएल मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होगी। इसमें इस बार कुल 574 खिलाड़ियों को छांटा गया है। समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार की ओर से रणजी में सलामी बल्लेबाज हैं। वैभव का नाम आईपीएल सूची में 491 वें नंबर पर हैं। वह अनकैप्ड खिलाड़ियों के वर्ग (यूबीए9) में शामिल हैं। जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है। उन्होंने इसी साल जनवरी में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था । इसके बाद अंडर 19 क्रिकेट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके पहले ही मैच में वैभव ने शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा था। वैभव का फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नही रहा है पर वैभव ने अबतक 5 प्रथम श्रेणी मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाये हैं। इसमें उनका सबसे बेहतर स्कोर 41 रन रहा है। वैभव को आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।