गुवाहाडी । विश्व हिंदू परिषद फैंसी बाजार प्रखंड समिति द्वारा दिनांक 11 अक्तूबर, 2024 को श्री श्री दुर्गाष्टमी उत्सव तथा मातृ शक्ति दिवस का भव्य कार्यक्रम गुवाहाटी, फैंसी बाजार स्थित श्री सूरजमल जुहारमल संगनेरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड की मातृ शक्ति प्रमुख श्रीमती सरोज जालान ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद गुवाहाटी महानगर के सभापति शुभराम बोरा थे।साथ ही मंच पर प्रखंड के सभापति प्रमोद मुरारका, नवरत्न चौरड़िया, श्रावण संगनेरिया, पराग अग्रवाल उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड के सचिव अशोक गाड़ोदिया और श्रीमती सुनीता भिलवाड़िया ने किया। स्वागत भाषण श्रीमती ममता अग्रवाल और संभ्या का उद्देश्य श्रीमती पुष्पा खेमका ने दिया। कार्यक्रम को मातृ शक्ति दिवस के रूप में केंद्रित करते हुए रानी दुर्गावती तथा राजमाता अहिल्याबाई होलकर पर एक बौद्धिक सत्र भी हुआ जो श्रीमती अनिता भारद्वाज ने किया। साथ ही महागौरी पूजन, भारतमाता पूजन, कन्या पूजन भी हुआ। इसके अलावा एक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई जिसमें श्री रतन गुप्ता और साथी द्वारा माता का भजन गाया गया, एक सुंदर कथक नृत्य मां दुर्गा को केंद्रित कर प्रस्तुत किया गया तथा मातृ शक्ति द्वारा सुंदर गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषदnजुड़े कई लोगों को भी सन्मानित किया गया। एक स्मरणिका महागौरी प्रथम अंक का भी उन्मोचन किया गया जिसके संपादक प्रखंड के प्रभारी तथा विहिप गुवाहाटी महानगर के सह सचिव गोविंद वासुदेव गोस्वामी थे । कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिनमें संतलाल मित्तल, आरएसएस से पवन स्वामी, नटवर शर्मा, मनोज सिंह, विक्रम आदित्य तिवारी, डॉ. रामावतार शर्मा, लूना गोस्वामी, सोनिया भुवालका, डॉ. अजय अग्रवाल, विजय सिंगोदिया, आदर्श शर्मा, चंद्रप्रकाश संगनेरिया, गंगा रतन सिंघानिया, अभय घोषाल, तनसुख राठी, महाबल चौरड़िया, अंकित जोधानी, शैलधर कलिता, रतुल डेका उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड के प्रचार सचिव तथा आयोजन समिति के सभापति मनमोहन सिकरिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मातृ शक्ति द्वारा ही किया गया। इस तरह का कार्यक्रम प्रथम बार प्रखंड द्वारा आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित संख्या में 80 प्रतिशत महिलाएं थीं।