फतेहपुर, (हि.स.)। जिले में सोमवार को बिन्दकी स्थित चर्च पहुंची पुलिस ने पादरी सहित कई लोगों से पूछताछ किया। सभा में आने वाले लोगों से भी इस बारे में जानकारी ली। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सदस्यों ने धर्मांतरण का विरोध कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। आज लगभग 11:00 बजे बिन्दकी कोतवाली के मोहल्ला बाराती नगर स्थित चर्च कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यदेव सिंह गौतम तथा कस्बा इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहां पर मौजूद पादरी मुकुट सिंह राजपूत से पूछताछ किया । मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ किया। चल रही सभा के बारे में जानकारी ली और कौन-कौन आता जाता है, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह गौतम ने कहा कि उन्हें जानकारी हुई कि यहां पर धर्म परिवर्तन से संबंधित कुछ कार्यक्रम चल रहा है। इसलिए अपने साथियों के साथ यहां पर पहुंचे हैं। बजरंग दल के विमलेश कुमार बाजपेई ने कहा कि यहां काफी लोग मिले हैं। पुलिस आई है। मामले की जांच कर रही है। इस मौके पर बजरंग दल के नगर सहसंयोजक उसके फाटकों से धन्य सजल शर्मा, बजरंग दल विद्यार्थी प्रमुख हर्षित द्विवेदी तथा बजरंग दल के धीरू पटवा अनिल कुमार तथा अभय सोनी आदि मौजूद रहे। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने कहा कि बिना अनुमति के सभा करने की सूचना प्राप्त हुई थी । इसलिए वह आए थे। पादरी तथा अन्य मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।