विराट के फार्म में ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, हार सकती है सीरीज

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा है कि पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने जिस प्रकार से शतक लगाया है उससे वह फार्म में आ गये हैं। बॉर्डर के अनुसार विराट इसी प्रकार खेलते रहे तो मेजबान टीम के हाथों से सीरीज निकल जाएगी। बॉर्डर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण ही विराट को फार्म में आने का अवसर मिला है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए जबकि वह पिछले काफी समय से रन नहीं बना पा रहे थे । भारतीय टीम ने पहला टेस्ट शानदार तरीके से जीता। बॉर्डर ने कहा, ‘जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में विराट इस तरह से खेलें। बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में संघर्ष करते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का अवसर दिया। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की जमकर आलोचना की। हेडन ने कहा, ‘विराट को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिए था जिसमें टीम असफल रही। क्षेत्ररक्षण भी सही तरीके से नहीं लगा। इससे भी विराट को खुलकर खेलने का अवसर मिल जबकि शुरुआत में वह दबाव में थे।

विराट के फार्म में ऑस्ट्रेलिया को हुआ नुकसान, हार सकती है सीरीज
Skip to content