विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में मजबूत वापसी की है। पिछले दो महीनों में हुए बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले सप्ताह में 24,454 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश किए हैं। इसके चलते भारतीय शेयर बाजारों में स्थिरता की संभावना बढ़ गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक हालात में स्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। निवेशकों ने पिछले महीनों में बड़ी निकासी की थी, जिससे भारतीय शेयर बाजारों में दबाव देखने को मिला था । प्रवाह में देखने के अनुसार 2024 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुख 9,435 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस वापसी में भारतीय कंपनियों का तीसरी तिमाही की आय प्रदर्शन और आर्थिक वृद्धि का मोर्चा है। वेतन योजना, मुद्रास्फीति और ब्याज दरें भी इसमें महत्वपूर्ण हैं। भारतीय निवेशकों की भी भावनाएं इस दिशा में महत्वपूर्ण हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने इस महीने छह दिसंबर तक 24,454 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इस स्थिति में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आगे की उम्मीदें बढ़ी हैं।