वाहन लेकर आए एडीआरई परीक्षार्थी से अवैध वसूली को लेकर रंगिया पौर अध्यक्ष ने मांगी माफी

रंगिया (निसं)। रंगिया पौरसभा के पौरपति ने असम के लोगों से माफी मांगी है। घटना के विवरण के अनुसार आज एडीआर परीक्षा का एक केंद्र रंगिया स्टेशन के जीराम लहकर हाई स्कूल में रखा गया था। वहां परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के वाहन मार्ग किनारे पर पार्क करने नाम पर रंगिया के एक महालदार द्वारा पैसे वसूलने पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई है। महलदार बदर अली ने रंगिया पौरसभा की जानकारी के बिना पार्किंग के लिए पौरसभा के नाम पर परीक्षा देने आए लोगों से पैसे वसूलकर रंगिया को बदनाम किया है। चूंकि असम के विभिन्न हिस्सों के उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए रंगिया के इस केंद्र पर आए हैं। रंगिया के इस महालदार के इस कुकर्म पर आज सभी रंगिया निवासी लज्जित हुए हैं। इसलिए पूरे रंगिया के लोगों की ओर से रंगिया पौरसभा के महापौर अमरेंद्र लहकर ने असम के लोगों से माफी मांगी। जैसे ही महापौर को पता चला कि महलदार बदर अली ने पौरसभा का नाम लेकर इन लोगों से पैसे वसूले हैं तो मेयर अमरेंद्र लहकर तुरंत इस जगह पर पहुंचे और महलदार को पैसे वापस करने का निर्देश दिया और इस महालदार बदर अली को कल से बर्खास्त कर दिया जाएगा की जानकारी दी है।

वाहन लेकर आए एडीआरई परीक्षार्थी से अवैध वसूली को लेकर रंगिया पौर अध्यक्ष ने मांगी माफी
Skip to content