वाराणसी में 206.92 करोड़ की लागत से हो रहा स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ने आकार लेना शुरू कर दिया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी ने नवंबर के अंत तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लेने का दावा किया है। इस क्रम में 90 प्रतिशत कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास जुलाई 2022 में किया गया था। खेलो इंडिया योजना के तहत 206.92 करोड़ की लागत से सूबे का पहला मल्टी-स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इंडोर स्टेडियम तीन फेस में बन रहा है। प्रथम फेस में 14 हजार वर्ग मीटर में बहु मंजिला मल्टी स्पोर्ट्स व बहुउद्देश्यीय हाल बन कर तैयार हो गया है। इसके अलावा बैंक्वेट हाल, मीटिंग रूम, जिम, पुस्तकालय, रेस्तरां, वीआइपी लाउंज निर्माण पूरा हो गया है।