वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, मणिपुर ईकाई ने अपनी तृतीय ऑनलाईन काव्य गोष्ठी संपन्न की

मणिपुर / विश्वनाथ ( विभास ) । वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, मणिपुर ईकाई ने ऑनलाइन द्वारा कल काव्य-गोष्ठी संपन्न की। संपन्न काव्य- गोष्ठी में विजय मोहन सिंह, प्रभारी, वरिष्ठ नागरिक काव्य – मंच, दक्षिण प्रांत मुख्य अतिथि, वरिष्ठ नागरिक काव्य – मंच, असम ईकाई की अध्यक्षा श्रीमती आभा कुमारी चौधरी एवं श्री विशाल केशी सैनिक कवि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रहें । गोर्खा ज्योति पत्रिका के संयोजक डॉ. सीताराम अधिकारी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहकर मणिपुर ईकाई का हौसला बढ़ाया। वही कार्यक्रम में डॉ. गोमा अधिकारी, वनकाम राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्वोत्तर वनका अध्यक्षा एवं श्रीमती सीता देवी क्षेत्री, वनकाम मणिपुर ईकाई संरक्षिका ने भी अपनी उपस्थिति देकर सभी कवियों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी शुभारम्भ मणिपुर की नवोदित कवयित्री सुश्री सविना दहाल की सरस्वती वंदना पाठ से आरंभ हुई। तत्पश्चात् ईकाई के सचिव श्री सुमित प्रधान के स्वागत भाषण दिया । काव्य-गोष्ठी में मणिपुर, असम और बैंगलोर से भाग लेने वाले 12 कवि एवं कवयित्रियों ने अपने स्वरचित कविता पाठ कर मंच को साहित्यिक रस से सींच दिया। कविता वाचन के क्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने रसीलें और रूमानी कविताओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिएं । अन्य कवि श्रीमती सीता देवी क्षेत्री, सुश्री सबिना दाहल, इंद्र बहादुर छेत्री, सुमित प्रधान, मणिपुर ईकाई के अध्यक्ष हर्कबहादुर लामगादे ने भी अपनी-अपनी कविता पाठ कर काव्य-गोष्ठी को सफल बनाया। मुख्य अथिति के भाषण पश्चात डॉ. गोमा अधिकारी ने प्रत्येक कवियों के कविताओं पर संक्षिप्त समीक्षा कर सबको प्रोत्साहन किया। वहीं सैनिक कवि ने अपने वक्तव्य में नवोदित कवियों का उत्साहवर्धन करते हुए लेखन में निरंतरता लाने का सलाह- मशवरा दिया । वनकाम, मणिपुर ईकाई अध्यक्ष, हर्कबहादुर लामगादे, रोहित ने अंत में अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं मंच पर उपस्थित साहित्यिक अनुरागियों का विशेष धन्यवाद प्रकट किया। वनकाम मणिपुर ईकाई के महासचिव श्री रोशन दियाली ने अंत में कविता पाठ की । कवि गोष्ठी ऑनलाईन गुगल मीट पर हुई जिसका संयोजन एवं संचालन रोशन दियाली ने की ।

वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, मणिपुर ईकाई ने अपनी तृतीय ऑनलाईन काव्य गोष्ठी संपन्न की
Skip to content