गुवाहाटी (विभास)। गुवाहाटी महिला समिति द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर गुवाहाटी से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौगांव अंचल के जागीरोड संच के 13 एकल विद्यालय के आचार्यों को फूलाम गमछा पहना कर व उपहार भेंट कर सम्मान किया शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। काफी बरसात होने की वजह से एकल विद्यालय के बच्चें उसी हॉल में उपस्थित रह कर मंत्रोचारन, कविता पाठ एवं नृत्य प्रस्तुत किए। हमने बच्चो व आचार्यों के साथ अल्पाहार का आनंद उठाया अध्यक्ष वंदना बागड़िया ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों के कौशल को ध्यान में रखते हुए जो उनकी प्रतिभा को जाने, उजागर कर उन्हें प्रोत्साहित करें। कोई बच्चा यदि अच्छा गाना गाता है तो उसे गाने का खूब अभ्यास करवाए, खेल में अच्छे बच्चों को खेल का अभ्यास और अच्छा नृत्य करने वाले बच्चों को नृत्य का अभ्यास करवा कर प्रोसाहित करे । कोई भी मनुष्य जन्म से सीख कर नहीं आता निरंतर अभ्यास से ही वह पारंगत होता है सफलता हासिल करता हैं और व्याख्यात होता हैं आचार्य का ही दायित्व है कि वह बच्चों को स्नेह देते हुए बच्चों को शिक्षित करें अपने घर के किसी भी तरह की चिंता, परेशानियों को विद्यालय तक ना आने दे बच्चों के साथ सक्रिय समय दें। बारिश कम होने पर फिर से एकल विद्यालय दर्शन कर को आएंगे की आश्वासन देते हुए गुवाहाटी के लिए रवाना हुए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष वंदना बागड़िया के साथ रितु सरावगी, सुमित्रा काबरा, जयति जाना, दीपा अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, सुनीता चौधरी अग्रवाल का साथ रहा ।