लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करें : गजेन्द्रसिंह शेखावत

लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करें : गजेन्द्रसिंह शेखावत
लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करें : गजेन्द्रसिंह शेखावत

जोधपुर ( हिंस) । जोधपुर एवं फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की वर्ष 2024-25 त्रैमास की संयुक्त बैठक केंद्रीय पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में रविवार को महिला पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुई। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में जोधपुर एवं फलोदी जिले में संचालित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, परियोजनाओं, अभियानों सहित लोक कल्याण एवं सामुदायिक विकास की गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा एवं समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शेखावत ने जोधपुर एवं फलोदी जिलों में पेयजल प्रबंधन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरबंदी तथा ग्रीष्मकालीन के दृष्टिगत आगामी चार माह में पेयजल उपलब्धता के लिए उपयुक्त कंटीन्जेन्सी प्लान के अनुरूप निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्राथमिकता से काम किया जाए। शेखावत ने जल जीवन मिशन में आ रही कमियों के निस्तारण को दृष्टिगत रखते हुए समुचित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े हैंड पम्पों तथा ट्यूबवेल्स को युद्धस्तर पर सुचारू करने के लिए जनता जल योजना अंतर्गत कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में इस प्रकार से व्यवस्था सुनिश्चित करें कि गर्मियों के दिनों तथा नहरबंदी के समय पेयजल वितरण में किसी भी प्रकार की दिक्कतें सामने न आएं। शेखावत ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित तमाम गतिविधियों और योजनाओं की माइक्रो लेवल पर समीक्षा करें और गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखकर बेहतर प्रबंधन तंत्र विकसित करें । उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि कंटीन्जेंसी प्लान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मार्च माह के अंत तक सभी अधिकारियों के साथ पारस्परिक समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करें। इसके उपरान्त समीक्षा बैठक आयोजित कर इनकी समीक्षा की जाएगी। शेखावत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों से कहा कि आगामी तीन महीने में टीबी रोगियों तथा निक्षय मित्र के गैप को खत्म करते हुए जोधपुर और फलोदी में निक्षय मित्र योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत सैचुरेशन सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिलों में आ रहे मौसमी बीमारियों एवं वायरल केसेस पर विस्तृत चर्चा की और हर स्तर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत नगर निगम आयुक्त को शहर के सीवरेज तंत्र के सुधार, साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल, पाली सांसद पीपी चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड़, जिला कलेक्टर जोधपुर गौरव अग्रवाल, जिला कलक्टर फलोदी हरजीलाल अटल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम ( उत्तर-दक्षिण) आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋषि वर्मा, पुलिस अधीक्षक पूजा सहित जनप्रतिनिधि एवं जोधपुर व फलोदी के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है।

लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करें : गजेन्द्रसिंह शेखावत
लोक सेवाओं और सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करें : गजेन्द्रसिंह शेखावत
Skip to content