
मुंबई। मुंबई पतिष्ठत लीलावती अस्पताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल के फर्श के नीचे से इंसानी हड्डियों और बालों से भरा कलश मिलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मौजूदा ट्रस्टियों ने इस घटना को काले जादू से जोड़ा है और इसके पीछे पूर्व ट्रस्टियों का हाथ होने का दावा किया है। इतना ही नहीं, अस्पताल से जुड़े करोड़ों के घोटाले का मामला भी उजागर हुआ है। लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट के वर्तमान ट्रस्टी प्रशांत किशोर ने बताया कि कुछ पुराने कर्मचारियों ने उन्हें अस्पताल के अंदर काले जादू की गतिविधियों के बारे में बताया। जानकारी मिलते ही अस्पताल के एक केबिन की फर्श की खुदाई करवाई गई। इस खुदाई में इंसानी हड्डियों और बालों से भरे 8 कलश बरामद किए गए। यही नहीं, वहां से कई अन्य ऐसी वस्तुएं भी मिलीं जो तंत्र-मंत्र और काले जादू से जुड़ी हो सकती हैं। जब अस्पताल के ट्रस्टियों ने इस घटना की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने इसे दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रस्टियों ने अदालत का रुख किया और अब कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है। लीलावती अस्पताल की नींव 1997 में किशोर मेहता ने रखी थी ।
