लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम ने शिकागो में चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया

लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम ने शिकागो में चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया
लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम ने शिकागो में चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया

गुवाहाटी (विभास ) । लायंस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र सेंट चार्ल्स, शिकागो में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में विश्वभर के 754 वाइस गवर्नर्स ने भाग लिया, जिनमें भारत के डिस्ट्रिक्ट 322 जी से लायन पंकज कुमार पोद्दार, एडवोकेट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनकी ग्रुप लीडर इस्तांबुल, तुर्की से आई बकेट आक्सु थीं एक हर वर्ष लायंस इंटरनेशनल के द्वारा नव-निर्वाचित प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स को शिकागो बुलाया जाता है, जहां उन्हें उनके आगामी कार्यकाल की जिम्मेदारियों के लिए संपूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाता है । इस प्रशिक्षण का पूरा खर्च लायंस इंटरनेशनल स्वयं उठाती है, जिससे यह सुनिश्चित अ किया जा सके कि सभी वाइस गवर्नर्स अपनी सेवाओं को बेहतर तरीके से निभा सकें । प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद लायन पंकज पोद्दार ने बताया कि वे अब पूरी तरह से नई ऊर्जा और उत्साह के साथ लायनवाद को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष क में सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए कई नई योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें आम नागरिकों और लायंस सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। लायन पंकज पोद्दार की इस उपलब्धि से डिस्ट्रिक्ट 322 जी में खुशी की लहर है और सभी ने उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम ने शिकागो में चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया
लायंस जिला उपाध्यक्ष प्रथम ने शिकागो में चार दिवसीय प्रशिक्षण लिया
Skip to content