गुवाहाटी (विभास) । मारवाड़ी व मंच कामाख्या शाखा ने फैंसी बाजार स्थित मंच कार्यालय में बीर लाचित दिवस के अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल की अध्यक्षता में एक सेमिनार और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत महान नायक, असम और भारत के गौरव लाचित बरफुकन की छवि पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित के साथ हुई। मुख्य वक्ता के रूप में असम साहित्य सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष, कवि किशोर कुमार जैन ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रुप में साहित्य सभा के कार्यकारिणी सदस्य, पत्रकार और लेखक दीपक शर्मा ने कहा कि मैं मारवाड़ी महिलाओं के अतुलनीय व्यक्तित्व से प्रभावित हूं। वे लाचित दिवस मनाने के लिए जल्दी बाहर आ गई हैं। अपनी जन्मभूमि से प्यार करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है । कार्यक्रम की संयोजिका मीना जैन और सीमा शर्मा थी। कार्यक्रम में सचिव अनुसुईया शर्मा, कोषाध्यक्ष खुशबू मोर, कृतिका अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार मीना पद्दार, प्रेमलता सिंघानिया, किरण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल, जया पारिक, ममता सेठी, नेहा जैन, निष्ठा पौद्दार, अनीशा अग्रवाल, डोनबोस्को हाई स्कूल, पानबाजार के 7वीं कक्षा के छात्र कुशल जैन, हैप्पी चाइल्ड स्कूल के 4वीं कक्षा के छात्र श्रेयान शर्मा ने लाचित बरफुकन के नेतृत्व, वीरता, व्यक्तित्व और अतुलनीय देशभक्ति पर संबोधन दिया। शाखा की जनसंपर्क सचिव अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेता रितु अग्रवाल, मधु खाखरिया, कृतिका अग्रवाल और खुशिका जैन को पुरस्कृत किया गया ।