एसेसरीज हमारी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। यह हमें स्टाइलिश और दूसरे से अलग दिखाती है। एसेसरिज का प्रयोग करके हम अपने लूक को अच्छी फिनिशिंग देने की कोशिश करते हैं। लड़कियां अपने कपड़ों और बालों के साथ नए नए प्रयोग करना और उन्हें सजाना संवारना पसंद करती हैं, इसीलिए आज हम टीनएजर्स के बालों में इस्तेमाल करने वाली कुछ आकर्षक हेयर एसेसरीज के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। यहां हम बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के •लिए ऐसी ही कुछ खास एसेसरीज और उनके कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं जो टीनएज लड़कियों के लिए खास तौर पर बनाया गया है।
टियारा क्राउन
टियारा क्राउन खास तौर पर टीनएज लड़कियों के बीच बहुत लोकप्रिय हुये हैं। किसी खास मौकों पर लड़कियां इसे पहनना पसंद करती है। टियारा एक ऐसा एसेसरीज है जिसे पहन कर कोई टीनएज गर्ल अपने आप को बहुत स्पेशल महसूस कर सकती है। 70 के दशक में भी इस टियारा का इस्तेमाल किया जाता था । उस समय महिलाएं इसे लान्ग स्कर्ट या गाउन के साथ पहनना पसंद करती थीं। आजकल अच्छे कलर में टियारा का खूबसूरत कलेक्शन आनलाइन भी मौजूद है।
क्रीमी फ्लावर कोम्ब क्लिप
इस खूबसूरत कोम्ब को शानदार फूलों से बनाया जाता है। यह कंघी की तरह की एक हेयर क्लिप है, जिसे बेहद ही आसानी से पहना जा सकता है। यह आपके बालों को अच्छी तरह व्यवस्थित करके रखती है। इसे शादी, पार्टी जैसे खास मौकों पर पहना जा सकता है। भारतीय परिधानों के साथ भी यह काफी आकर्षक लगता है।
हेयर कोम्ब एसेसरीज
इस हेयर क्लिप को लगाकर आप एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं, यह चमकीला कोम्ब शानदार हेयर एसेसरीज में शुमार है, जिसे लगाकर आप बहुत खास लग सकती हैं। जब आप अपने बाल खुले रखती हैं तो यह आपके बालों को बेहतर ढंग से संभाले रखने के साथ उसे व्यवस्थित भी रखता है। शादी या किसी त्योहार पर इसे पहनना उपयुक्त होगा।