रोटरी स्मार्ट सिटी का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
गुवाहाटी (विभास) । भरलुमुख स्थित सोनाराम एचएस स्कूल में रोटरी क्लब गुवाहाटी स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर शंकरदेव नेत्रालय, गुवाहाटी के विशेषज्ञ टीम द्वारा नेत्र जांच की। स्कूल परिसर में कुल 126 विद्यार्थियों व शिक्षकों के नेत्रों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। स्कूल की प्राचार्य मंजू नाथ ने क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। क्लब के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी क्लब की ओर से इस तरह के सहयोग जारी रहेगा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीपी तोदी, सह-संयोजक मानस मजुमदार आदि सदस्य मौजूद थे।