रिपोर्टर बनकर मुंबई में फैंस से मिले सूर्यकुमार यादव: वर्ल्ड कप के फीवर पर किए सवाल-जवाब, मास्क लगाए सूर्या को पहचान नहीं सके लोग
मुम्बई । टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव मुंबई के मरीन ड्राइव पर रिपोर्टर बनाकर फैंस से सवाल-जवाब किए। इस दौरान सूर्या फेस मास्क पहने हुए थे। उनके हाथ में एक कैमरा भी था। सूर्या लोगों से बातचीत करते हैं, लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह मजेदार वीडियो शेयर किया है। बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में सूर्या मास्क और चश्मा लगाकर अपने कमरे से बाहर निकलते हैं और रवींद्र जडेजा भी उन्हें नहीं पहचान पाते हैं। इसके बाद सूर्या उन्हें बताते हैं कि वह मरीन ड्राइव जा रहे हैं। जडेजा कहते हैं कि उन्हें कोई नहीं पहचान पाएगा। होटल से निकलकर सूर्या मरीन ड्राइव जाते हैं और फैंस से मुंबई और वर्ल्ड कप के बारे में सवाल-जवाब करते हैं। इस दौरान उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाता है। भारत कल यानी 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगा। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। 6 में से 6 मुकाबले जीतकर भारत के 12 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया को अभी 3 मैच और खेलने हैं। टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। 6 में से 5 जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के 10 पॉइंट्स हैं। उसके 3 मैच बाकी हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीसरी और चौथी पोजिशन पर बरकरार हैं। दोनों टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं और 8-8 पॉइंट्स हासिल किए हैं। नेट रन रेट होने की वजह से न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।