रांची, (हि.स.)। राज्य सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है। इस संबंध में शनिवार देर रात कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। रांची डीसी के पद से हटाए गए राहुल सिन्हा को खान निदेशक बनाया गया है। निदेशक स्तर के कई अधिकारियों ACT भी इधर से उधर किया गया है। कुछ प्रतीक्षारत अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रतीक्षारत सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग का विशेष सचिव, प्रतीक्षारत राहुल कुमार सिन्हा को खान विभाग का निदेशक और राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड जेएसएमडीसी का एमडी, समाज कल्याण विभाग के निदेशक शशि प्रकाश झा को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इसी प्र- कार दक्षिणी छोटा नागपुर के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का विशेष सचिव, प्रतीक्षा रात मृत्युंजय कुमार बरनवाल को जेएसएलपीएस का सीईओ सह मनरेगा आयुक्त, ज्यादा के एचडी शशि रंजन को झारखंड शिक्षा परियोजना का निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन को पशुपालन विभाग का निदेशक, प्रतीक्षा रथ गरिमा सिंह को योजना एवं विकास विभाग का संयुक्त सचिव, हजारीबाग डीडीसी प्रेरणा दीक्षित को जियादा का एमडी बनाया गया है।